Chandra Grahan 2024: सितंबर में लग रहा है चंद्रग्रहण, सावधान हो जाएं ये राशियां, बढ़ सकती हैं आर्थिक परेशानियां

m
WhatsApp Channel Join Now

सितंबर के महीने में 18 तारीख को साल 2024 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा। यह चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। यानि चंद्रग्रहण की अवधि 4 घंटे से थोड़ी अधिक होगी। हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। परंतु, चंद्र ग्रहण के चलते राशिचक्र की कुछ राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। कौन सी हैं ये राशियां और चंद्रग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए क्या कार्य इनको करने चाहिए आइए जानते हैं।    

मेष राशि - साल 2024 का अंतिम चंद्र ग्रहण आपके स्वभाव में कुछ नकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। आप अत्यधिक उत्तेजित नजर आ सकते हैं, जिसके चलते कुछ गलत फैसले भी इस राशि के जातक ले सकते हैं। इसलिए अपनी भावनाओं को इस राशि वालों को नियंत्रण में रखना होगा। जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके आर्थिक पक्ष को भी खराब कर सकते हैं। संचित धन को खर्च करने से इस दौरान बचें और जितना हो सके बजट बनाकर आगे बढ़ें। खुद पर नियंत्रण रखने के लिए इस राशि वालों को ध्यान का सहारा लेना चाहिए, लाभ होगा। 

कर्क राशि - चंद्रमा आपकी ही राशि के स्वामी हैं, इसलिए जब भी चंद्रग्रहण की घटना घटित होती है तो कर्क राशि के लोगों सावधान रहना चाहिए। इस दौरान आप भावनात्मक रूप से थोड़े कमजोर हो सकते हैं, छोटी-छोटी बातें आपको चुभ सकती हैं। इसके साथ ही आपके आर्थिक पक्ष के लिए भी ग्रहण का लगना अच्छा नहीं माना जा रहा है, बेवजह की चीजों पर आपका धन खर्च हो सकता है। घर में किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक खर्च होने से आपको मानसिक परेशानी होगी, इसकी वजह से आपके करियर पर भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है। खुद को संतुलित रखने के लिए कर्क राशि के लोगों को ध्यान करना चाहिए और साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जप करना चाहिए। 

तुला राशि - ग्रहण के दौरान तुला राशि वालों को कोई भी नया काम शुरू करने से बचना चाहिए। चंद्रग्रहण के एक सप्ताह के बाद ही कोई नया कार्य शुरू करना आपके लिए शुभ रहेगा। इस राशि के लोगों को नई परिस्थितियों में ढलने में दिक्कतें इस दौरान आ सकती हैं। माता-पिता की सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। पैसों से जुड़े मुद्दों पर कोई भी निर्णय लेने से पहले जीवनसाथी या फिर माता-पिता की राय लें। उपाय के तौर पर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। 

मीन राशि - आपके पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां इस दौरान देखने को मिल सकती हैं। घर के लोगों के बीच मनमुटाव आपको भी मानसिक रूप से दिक्कतें देगा। इस दौरान आपको लोगों के बीच मध्यस्थता करके मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इस राशि वालों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होगी। किसी भी ऐसे कार्य में अपना हाथ न डालें, जिसका आपको अनुभव नहीं है। उपाय के तौर पर जरूरतमंदों को सामर्थ्य अनुसार दान करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story