Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन कौन-कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए? यहां देखें पूरी लिस्ट

m
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिनों को बहुत विशेष माना जाता है. नवरात्रि का पर्व सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. नवरात्रि के नौ दिनों में माता जंगदंबा के नौ स्वरूपों का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. जो भी नवरात्रि पर सच्ची श्रद्धा से माता की भक्ति करता है, उसके सभी दुख दूर होते हैं. माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने के साथ-साथ भक्त नौ दिनों में अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा के सभी 9 रूपों का आशीर्वाद और कृपा मिलती है. चैत्र नवरात्रि इसी महीने में शुरू होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों में किस-किस के कपड़े पहनने चाहिए.

कब है चैत्र नवरात्रि?
हिंदू वैदिक पंचाग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत यानी प्रतिपदा तिथि का आरंभ 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है. वहीं तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगी. वहीं इस नवरात्रि की समाप्ति 7 अप्रैल को होगी.

चैत्र नवरात्रि में किस दिन पहनें कौन-सा रंग?
पहले दिन-
चैत्र नवरात्रि का पहला दिन माता शैलपुत्री को समर्पित किया गया है. माता शैलपुत्री को हिमालयराज की पुत्री माना जाता है. माता को पीला और सफेद रंग बहुत प्रिय है. इसलिए नवरात्रि के पहले दिन पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
दूसरे दिन- नवरात्रि का दूसरा दिन माता ब्रह्मचारिणी को समर्पित किया जाता है. दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
तीसरे दिन- नवरात्रि का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित किया गया है. मां का प्रिय रंग लाल है. इसलिए तीसरे दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.
चौथे दिन- नवरात्रि का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित किया गया है. माता का प्रिय रंग नीला और बैंगनी है. इसलिए चौथे दिन नीले और बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
पांचवें दिन- नवरात्रि के पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. इस दिन पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
छठे दिन- नवरात्रि का छठा दिन माता कात्यायनी को समर्पित किया गया है. इस दिन हरा रंग पहनना शुभ होता है.
सातवें दिन- नवरात्रि का सातवां दिन माता कालरात्रि को समर्पित किया गया है. मां का ये रूप प्रचंड और तेजस्वी है. इस दिन कत्थई और ग्रे रंग पहनना चाहिए.
आठवें दिन- नवरात्रि का आठवां दिन माता महागौरी को समर्पित किया गया है. इस दिन सफेद और बैंगनी रंग पहनना चाहिए.
नौवें दिन- नवरात्रि का 9वां दिन माता सिद्धयात्री को समर्पित किया गया है. इस दिन हरे गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

Share this story

News Hub