Akshaya Tritya 2023: इन चीजों का दान करने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, हमेशा भरा रहता है धन भंडार

akshaya
WhatsApp Channel Join Now

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष तौर पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। ऐसा करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती हैं साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। अक्षय तृतीया पर सोने खरीदने का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से आपको जिंदगी में खूब तरक्की मिलती है। सभी के लिए हालांकि संभव नहीं होता है कि वह सोना खरीद पाएं। ऐसे में कई और उपाय हैं जिन्हें करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना बहुत लाभकारी साबित होता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर कौन सी चीजें हैं जिन्हें दान करना चाहिए। 

akshay

ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर कुमकुम का दान करना बहुत शुभ होता है। जो वैवाहिक जीवन जी रहे हैं उन्हें खास करके इसका दान करना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़ती है और संबंध मजबूत होते हैं। 

akshay

अक्षय तृतीया के दिन किसी भूखे या गरीब व्यक्ति को अनाज अवश्य दान करें। माना जाता है कि दान करना बहुत ही पुण्य कार्य होता है जिसे करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। 

a

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करते समय सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है, मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सुपारी का दान करना सुख-सौभाग्य का कारक बनता है। ऐसा करने से आपको आर्थिक लाभ होता है और जीवन में आने वाले कष्ट भी दूर होते हैं। 

akshay

माना जाता है कि नारियल का दान करने से व्यक्ति मोक्ष की प्राप्ति होती है। यदि ये दान अक्षय तृतीया के दिन किया जाए तो इसका लाभ अधिक होता है। ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story