Akshaya Tritiya Upay: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, मां लक्ष्मी को घर में बुलाने के लिए कर लें बस ये 1 काम!

WhatsApp Channel Join Now

इस साल 30 अप्रैल, दिन बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अक्षय का अर्थ है कभी क्षय यानी नाश ना होना उसको अक्षय कहते हैं इसलिए इस तिथि को स्वयंसिद्ध मुहूर्त या अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का फल लंबे समय तक रहता है.अक्षय तृतीया की तिथि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी गई है. इस दिन मां लक्ष्मी को घर पर बुलाने के लिए आप घर में कुछ चीजों को ला सकते हैं और साथ ही कुछ आसान से उपाय भी कर सकते हैं. इन उपायों को करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को घर में लाने के लिए क्या करना चाहिए.

Akshaya tritiya upay remedies maa laxmi ko prsnn kaise karein dhan labh  kaise hoga Akshaya Tritiya Upay : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय  तृतीया पर कर लें काम, धन

घर में लक्ष्मी माता को कैसे बुलाएं?
मंत्र जाप:-
धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः’ का जाप करना चाहिए.

साफ-सफाई:- मान्यता है कि लक्ष्मी जी साफ-सुथरे घर में वास करती हैं, इसलिए नियमित रूप से घर की सफाई करना जरूरी है.

स्वास्तिक:- ऐसा माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाने से लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

दीपक:- शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और लक्ष्मी जी का वास होता है.

गोमती चक्र:- अक्षय तृतीया पर 11 गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

अक्षय तृतीया से पहले घर लाएं ये चीजें
ज्योतिष के अनुसार, अक्षय तृतीया से एक दिन पहले घर में झाड़ू जरूर लेकर आएं और पूजा के समय झाड़ू को जरूर रखें. हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूजा में झाड़ू का इस्तेमाल करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि आती है.

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले घर में पीतल के बर्तन लाएं. पीतल का संबंध भगवान विष्णु और बृहस्पति देव से माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन अगर आप पीतल के बर्तन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और धन लाभ भी होता है.

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले चांदी का एक सिक्का या चांदी का बर्तन लेकर आएं. ज्योतिष में चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से माना गया है. अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी पूजा में चांदी के सिक्के और बर्तन का इस्तेमाल करें. चांदी के बर्तन में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.

Share this story