आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ

WhatsApp Channel Join Now

22 अक्टूबर को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म तारीख 22 अक्टूबर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह राहु है। आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है। आपके ऊपर शुक्र एवं राहु ग्रह का मिश्रित प्रभाव आजीवन बना रहेगा। आप आधुनिक विचारों वाले व्यक्ति होंगे। आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा। आपका जीवन संघर्षों से भरा रहेगा।

आप कोई भी कार्य दूसरों से सलाह लेकर ही करेंगे। लेकिन स्वयं निर्णय नहीं ले पायेंगे। आप कठिनाइयों के समय भी धैर्य व साहस से कार्य करते रहेंगे । परोपकार की भावना आप में अधिक रहेगी। आप निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देंगे। आपके जीवन में अप्रत्यशित घटनाएँ घटित होगी । आपको प्रेम प्रसंगों में विफलता हाथ लगेगी। लेकिन आपका दाम्पत्य जीवन संतोषजनक रहेगा।

आप अपने कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान या विलम्ब पसन्द नहीं करेंगे । बाहरी आडम्बर एवं तड़क-भड़क की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा। रचनात्मक गतिविधियों में भी आपकी रूचि रहेगी । जीवन में उलझनों से मुक्ति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना नियमित रूप से करें। अपने जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग करें | शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करें। अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेबें। अहिंसा का पालन करें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहुवें नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 3, 22, 3, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार 
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31 
जन्मरत्न : गोमेद
अंक : 1, 2, 7 
उपरत्न : काला अकीक

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त 

Share this story