आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ
4 मार्च को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपकी जन्मतिथि 4 मार्च है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है। इस माह का अधिपति ग्रह बृहस्पति है। आपके ऊपर बृहस्पति एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा।
जीवन में अनेकोबार उतार चढ़ाव के क्षण आयेंगे। यर्थाथवादी प्रवृत्ति होने के कारण न्याय संगत वैधानिक होगी । न्यायप्रिय प्रबन्धक, शासक एवं लोकप्रिय नेता बन सकते हें। रचनात्मक गतिविधियों में अधिक रूचि लेंगे। जनसम्पर्क सीमित रहेगा जिससे अकेलेपन की अनुभूति होगी।
कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी। संयम, अनुशासन ब कर्त्तव्य निष्ठा आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा। दलितों पर होने वाले अत्याचारों का डटकर विरोध करेंगे। बाहरी आडम्बर एवं तड़क-भड़क की ओर झुकाव अधिक रहेगा। उग्रता की स्थिति में मानसिक संतुलन खो बैठेंगे। प्रेम-सम्बन्ध में विफलता का सामना करना पड़ेगा।
सहयोगियों से आपको असहयोग ही मिलेगा। परिश्रम से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे। कठिनाइयों की निवृत्ति के लिए आप नियमित रूप से अपने देवकक्ष में देशी घी का दीपक आवश्य जलावें अपने दैनिक जीवन में काले रंग का प्रयोग अधिकतम करें।
अमावस्या को उरद् की दाल से बने पकौड़े पर दही डाल कर चील-कौचें को खिलावें। मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें। परोपकार करें| सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ओम रां राहुवें नमः
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार
वर्ष :4, 3, 22, 3, 40, 49, 58, 67
दिन: सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा व स्लेटी
दिनांक : 4, 3, 22, 3
जन्मरत्न : गोमेद
उपरत्न : काला अकीक
अंक : 2, 7
जड़ी : सफेद चन्दन की जड़
दिशा : आग्नेय
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय- 27 मार्च से 28 अप्रैल, 0 जुलाई से 20 अगस्त

