आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ

WhatsApp Channel Join Now

5 फरवरी को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्म 5 फरवरी है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठता ग्रह बुध है। आपका जन्मांक मिथुन एवं कन्या राशि के अन्तर्गत आता है। इस माह का अधिपति ग्रह शनि है। आप शनि एवं बुध ग्रह पूर्ण प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे। आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के व्यक्ति होंगे।

आपका जीवन गतिशील रहेगा। आप कोमल प्रकृति के व्यक्ति होंगे। बुध एक राजकुमार ग्रह है आप भी अपने जीवन में राजकुमार की तरह रहना पसन्द करेंगे। मानवीय गुणों से आप ओत-प्रोत रहेंगे। बुध ग्रह के कारण आपके स्वभाव में यदा-कदा चालाकी एवं चतुरता विशेष रूप से देखने को मिलेगी। आपके पास आय के श्रोत एक से अधिक रहेंगे।

आत्मिक शांति के लिए आप अपने जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे। कला-सौन्दर्य एवं संगीत की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा। आपका जनससम्पर्क विस्तृत होगा। आपमें असाधारण व विश्लेषणात्मक क्षमता होगी। आप किसी के मन को सहज ही जान लेंगे। आपके विचार सुलझे हए होंगे।

कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें। अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशत गरीबों की सेवा के सहायता में लगावें। बुध कबच का पाठ करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें। तामसिक भोजन ग्रहण न करें। अहिंसा का पालन करें।

आपके लिए अनुकूल :

मन्त्र: ओम बुं बुधाय नमः

मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर

वर्ष: 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68 3 

दिन: रविवार, गुरुवार एवं शनिवार

रंग. : सफेद एवं हरा

दिनांक :5, 14, 23 जन्मरत्न : पन्‍ना

उपरत्न : एक्वामैरीन 

अंक :4, 6, 8

जड़ी : विधारा की जड़ दिशा : उत्तर

प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय- 21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर

Share this story