लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

WhatsApp Channel Join Now
लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट


- बाजार की गिरावट से निवेशकों को लगी 7.83 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगभग एक प्रतिशत तक लुढ़क गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.92 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत टूट कर बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और आईटी सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही। इसी तरह बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी होती हुई नजर आई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब आठ लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 472.11 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 479.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.83 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,367 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,038 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,159 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 170 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,885 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 491 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,394 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर बढ़त के साथ और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 183.12 अंक की कमजोरी के साथ 84,778.02 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 5 मिनट में ही ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 187.25 अंक उछल कर 4.13 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ हरे निशान में 84,965.27 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी टिक नहीं सकी। थोड़ी ही देर बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़ियों का कब्जा हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 851.04 अंक की कमजोरी के साथ 84,110.10 अंक के स्तर तक गिर गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 70 अंक से अधिक की रिकवरी करके 780.18 अंक की गिरावट के साथ 84,180.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 34.25 अंक टूट कर 26,106.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर 26,133.20 अंक तक पहुंचा, लेकिन हरे निशान तक पहुंचने के पहले ही बाजार पर बिकवाल हावी हो गए। बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी की चाल भी गिरती चली गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 282.30 अंक टूट कर 25,858.45 अंक तक पहुंच गया। अंत में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से हुई मामूली लिवाली के कारण ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से करीब 20 अंक की रिकवरी करके 263.90 अंक की कमजोरी के साथ 25,876.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 0.93 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.58 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.51 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.33 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.68 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 3.28 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.20 प्रतिशत, विप्रो 3.18 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 2.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आज शुरुआती कुछ मिनट को छोड़ कर पूरे दिन बिकवालों का दबदबा बना रहा, जिसके कारण ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 500 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की धमकी, कमजोर ग्लोबल संकेत, कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के कारण हुई बिकवाली ने घरेलू शेयर बाजार को गिराने में मुख्य भूमिका अदा की।

धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइपार्टिजन सैंक्शन बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी देकर रूस के सहयोगी देशों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का प्रत्यक्ष संकेत दे दिया है। इस विधेयक में रूस के साथ कारोबार जारी रखने वाले देशों के खिलाफ 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है। अगर ये विधेयक मंजूर हो जाता है, तो इससे भारत और चीन जैसे देश सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इसी वजह से एक्सपोर्ट पर फोकस करने वाली ज्यादातर कंपनियों के शेयर में आज जम कर बिकवाली होती रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story