इंदिरा आईवीएफ समेत 8 कंपनियों के आईपीओ पेपर्स को मिली मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
इंदिरा आईवीएफ समेत 8 कंपनियों के आईपीओ पेपर्स को मिली मंजूरी


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इंदिरा आईवीएफ और जेराई फिटनेस समेत आठ कंपनियों के आईपीओ पेपर्स (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) को मंजूरी दे दी है। इस तरह इन आठों कंपनियों के लिए अपने आईपीओ प्लान पर आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। मंजूरी मिलने के बाद इन कंपनियों को अलग अलग टाइम फ्रेम के हिसाब से एक साल से डेढ़ साल में अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।

सेबी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इंदिरा आईवीएफ और जेराई फिटनेस के अलावा रेज ऑफ बिलीफ, टेंपेंस इंस्ट्रूमेंट्स, चार्टर्ड स्पीड, श्रीराम फूड इंडस्ट्रीज, आरकेसीपीएल और ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया) के आईपीओ पेपर्स को मंजूरी दी गई है। इंदिरा आईवीएफ के कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को सेबी ने 30 दिसंबर को मंजूरी दी। इसी दिन श्रीराम फूड इंडस्ट्रीज के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को भी सेबी ने मंजूरी दी। वहीं रेज आफ बिलीफ, आरकेसीपीएल और जेराई फिटनेस के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को 31 दिसंबर को मंजूरी दी गई। इसके पहले टेंपेंस इंस्ट्रूमेंट्स के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को 26 दिसंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी से ऑब्जर्वेशन मिले थे, जबकि ग्लास वॉल सिस्टम्स के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को 29 दिसंबर को मंजूरी मिली थी।

सेबी के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट पर ऑब्जर्वेशन जारी करने के बाद कंपनी अगले एक साल के अंदर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करने वाली कंपनियों को प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर ऑब्जर्वेशन मिलने के बाद अपना आईपीओ लाने के लिए 18 महीने का समय मिलता है।

------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story