जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर 

WhatsApp Channel Join Now
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर 


जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर 


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। ट्रक मालिकों का डिजिटल प्लेटफॉर्म जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिंका लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 13 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 13 नवंबर को खुलेगा, जो 18 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए मूल्‍य का दायरा 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 1,115 करोड़ रुपये जुटाने की है।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी का एक रुपये फेस वैल्यू वाला यह आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। निवेशक इसमें न्यूनतम 54 इक्विटी शेयर और उसके बाद 54 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर प्रवर्तकों और निवेशकों के ओएफएस का मूल्य 565 करोड़ रुपये बैठता है।

कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 200 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग बिक्री और विपणन पहल के लिए करेगी। इसके अलावा 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये उत्पाद विकास से संबंधित व्यय के वित्तपोषण के लिए तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी अपने कामकाज में लगाएगी। कंपनी पात्र कर्मचारियों को 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट का ऑफर दे रही है।

उल्लेखनीय है कि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी ट्रक ऑपरेटरों (यूजर्स की संख्या के हिसाब से) के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है। देश में 963,345 ट्रक ऑपरेटर्स ने वित्‍त वर्ष 2023-24 में इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेकक्शन किया। ये कंपनी ट्रक ऑपरेटरों को अपना बिजनेस मैनेज करने और उनकी कमाई बढ़ाने के लिए डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर भारत में ट्रकिंग इंडस्ट्री को बदलने के लिए डेडिकेटेड है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story