यस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 123 फीसदी बढ़कर 452 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 202 करोड़ रुपये था।
यस बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक को 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा है।
बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में यस बैंक ने 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 74 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक का मुख्य शुद्ध ब्याज आय मामूली 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,153 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,105 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, इस दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.8 फीसदी से घटकर 2.4 फीसदी रह गया है।
यस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक अभी भी एक सूक्ष्म वित्त इकाई का अधिग्रहण करना चाह रहा है, जिससे उसे पीएसएल (प्राथमिकता क्षेत्र ऋण) के मोर्चे पर मदद मिलेगी। गौरतलब है कि बीते एक महीने में बैंक का शेयर करीब 12.28 फीसदी बढ़ा है जबकि पिछले छह महीने में इसका शेयर 63.32 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 65.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।