सितंबर में नई दिल्ली में होगा वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का आयोजन

सितंबर में नई दिल्ली में होगा वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now


सितंबर में नई दिल्ली में होगा वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का आयोजन


नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सितंबर माह में वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का आयोजन होगा। राजधानी में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन 19 से 22 सितंबर तक चलेगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एफपीआई) ने ये जानकारी दी है।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 का आयोजन 19 से 22 सितंबर तक नई दिल्ली में होगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एफपीआई) की सचिव अनीता प्रवीण ने नई दिल्ली स्थित इन्वेस्ट इंडिया में उद्योग जगत के साथ इसको लेकर एक गोलमेज बैठक की।

सचिव अनीता प्रवीण की अध्यक्षता में हुई बैठक की प्राथमिकता 19 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड फूड इंडिया के अगले संस्करण के बारे में उद्योग जगत को जानकारी दी गई। इसके साथ ही वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 के लिए मंत्रालय की कार्य योजना के बारे में हितधारकों को सूचित करने और सहभागिता के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के उद्देश्य पर चर्चा की गई।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सचिव ने बैठक में इस क्षेत्र में मौजूद विकास और बड़े अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय पिछले 2023 संस्करण की तुलना में और भी व्यापक पैमाने की परिकल्पना करते हुए बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है। सचिव ने सभी कंपनियों को 19 सितंबर से 22 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाले मेगा फूड इवेंट में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story