ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव
WhatsApp Channel Join Now
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव


नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट में से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में महंगाई दर में तेजी आने के कारण पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान कमजोरी देखी गई। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में महंगाई में तेजी आने के कारण एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की आशंका बन गई है, जिसकी वजह से पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बुरी तरह से टूट गए। डाउ जॉन्स 525 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने भी 1.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,953.17 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 286.95 अंक यानी 1.80 प्रतिशत टूट कर 15,655.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,241.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,512.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,625.31 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 156.52 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूट कर 16,880.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट का रुख नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 1 सूचकांक में मामूली तेजी नजर आ रही है। छुट्टी होने की वजह से ताइवान वेटेड इंडेक्स, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है। आज के कारोबार में सिर्फ हैंग सेंग इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 15,769.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 195.50 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,623 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 337.88 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,626.09 अंक तक लुढ़क गया है। कोस्पी इंडेक्स में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.10 प्रतिशत टूट कर 2,620.47 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,128.66 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,384.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story