भारत ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं: पीयूष गोयल

WhatsApp Channel Join Now
भारत ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं: पीयूष गोयल


भारत ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं: पीयूष गोयल


मंबई/नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत ई-कॉमर्स के खिलाफ नहीं है, बल्कि चाहता है कि वे निष्पक्ष और ईमानदार रहें। गोयल ने एक दिन पहले ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ चिंता जताने के अगले दिन अपना रुख साफ करते हुए ये बात कही है।

वाणिज्‍य मंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम ई-कॉमर्स के खिलाफ नहीं हैं, हम निष्पक्ष व्यवहार चाहते हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों के बारे में चिंता जताने के अगले ही दिन पीयूष गोयल ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार करने वालों को प्रतिस्पर्धा करने का ‘उचित अवसर’ सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि चाहता है कि वे निष्पक्ष और ईमानदार रहें। उन्होंने अपनी आशंकाओं को सार्वजनिक रूप से व्यक्त भी किया और ई-कॉमर्स क्षेत्र के बड़े पैमाने पर वृद्धि के साथ-साथ ‘बड़े सामाजिक व्यवधान’ की चेतावनी दी। गोयल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि हम प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करना चाहते हैं, हम दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। हम ऑनलाइन के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ई-कॉमर्स कंपनियों की बाजार खराब करने वाली कीमतों के बारे में चिंता जताते थी। गोयल ने देश में छोटे खुदरा विक्रेताओं पर उनके संचालन का पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंता व्‍यक्‍त की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story