बाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन, मार्निंग वॉक के दौरान हुए थे घायल
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात निधन हो गया। 49 वर्षीय देसाई बाघ बकरी समूह के कार्यकारी निदेशक थे।
गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने प्रतिष्ठित ब्रांड ‘बाघ बकरी चाय’ के लिए ज्यादा लोकप्रिय है। बाघ बकरी समूह की स्थापना वर्ष 1892 में नारनदास देसाई ने की थी। अपना फैमिली बिजनेस को संभालने वाले पराग देसाई का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में देर रात निधन हो गया।
देसाई परिवार के करीबी सूत्रों ने सोमवार को दी बताया कि पराग देसाई 15 अक्टूबर को मार्निंग वॉक के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। इसके बाद तुरंत उनकी सर्जरी की गई और वे पिछले सात दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।