शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्‍स 147 अंक लुढ़का

WhatsApp Channel Join Now
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्‍स 147 अंक लुढ़का


शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्‍स 147 अंक लुढ़का


नई दिल्‍ली, 05 सितंबर (हि.स.)। वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर खुला। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 144.72 अंक और 45.80 अंक बढ़ कर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, शेयर बाजार में जारी यह तेजी ज्‍यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट जारी है।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 106.29 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 82,246.35 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 23.75 अंक यानी 0.094 फिसल कर 25,174.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर में गिरावट और 12 शेयरों में तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर में गिरावट और 20 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी लुढ़क कर 25,198.70 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story