वोडाफोन-आइडिया का शेयर 14 फीसदी लुढ़का, मार्केट कैप 10,806 करोड़ रुपये घटा

वोडाफोन-आइडिया का शेयर 14 फीसदी लुढ़का, मार्केट कैप 10,806 करोड़ रुपये घटा
WhatsApp Channel Join Now
वोडाफोन-आइडिया का शेयर 14 फीसदी लुढ़का, मार्केट कैप 10,806 करोड़ रुपये घटा


नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। कर्ज के बोझ तले दबी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के शेयर में बुधवार को 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 10,806.71 करोड़ रुपये गिरकर 66,447.95 करोड़ रुपये रह गया।

कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर वोडाफोन-आइडिया का शेयर 13.99 फीसदी गिरकर 13.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज एक समय यह 14.93 फीसदी फिसलकर 13.50 रुपये पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर 13.88 फीसदी टूटकर 13.65 रुपये पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह 14.82 फीसदी तक लुढ़क कर अपनी निचली सर्किट सीमा 13.50 रुपये पर आ गया था।

वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में आई गिरावट इस लिहाज से अहम है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले ही 45 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी। इसमें से 20 हजार करोड़ रुपये प्रवर्तकों एवं अन्य निवेशकों से इक्विटी के रूप में जुटाए जाने हैं जबकि बाकी राशि कर्ज के रूप में जुटाई जाएगी। हालांकि, निवेशकों के बीच कंपनी नेतृत्व का यह कदम भी भरोसा जगा पाने में नाकाम रहा, जिससे बड़े पैमाने पर बिकवाली की।

कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी लगातार तिमाही घाटा उठा रही है। इसके अलावा उसका ग्राहक आधार भी लगातार घटता जा रहा है। गौरतलब है कि बीएसई के सेंसेक्स में आई बड़ी गिरावट से आज निवेशकों की संपत्ति एक दिन में 6 लाख करोड़ रुपये घट गई। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप भी 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये (4,710 अरब डॉलर) पर आ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story