विस्तारा के सीईओ ने कहा- 98 फीसदी से ज्यादा पायलटों ने नए अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

विस्तारा के सीईओ ने कहा- 98 फीसदी से ज्यादा पायलटों ने नए अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
WhatsApp Channel Join Now
विस्तारा के सीईओ ने कहा- 98 फीसदी से ज्यादा पायलटों ने नए अनुबंध पर किए हस्ताक्षर


नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। विमानन कंपनी विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने शनिवार को कहा कि 98 फीसदी से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस महीने के अंत तक परिचालन स्थिर होने की उम्मीद है।

दरअसल, विस्तारा को चालक दल की अनुपलब्धता की वजह से इस सप्ताह की शुरुआत में परिचालन में व्यवधान का सामना करना पड़ा और कई उड़ानें रद्द कर दी गई। पिछले कुछ दिनों से पायलट्स की कमी का असर विस्तारा के उड़ानों पर दिखा। नए अनुबंध के विरोध में पायलटों के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण विस्तारा ने 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी। वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक दिन पहले ही कंपनी को उड़ानों के रद्द और देरी होने पर एक दैनिक रिपोर्ट देने के लिए कहा था।

उल्लेखनीय है कि विस्तारा टाटा के स्वामित्व वाली भारतीय घरेलू एयरलाइंस है जिसका मुख्य कार्यालय गुड़गांव, हरियाणा में स्थित है। वहीं, इसका मुख्य आधार केंद्र इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story