ईडी दफ्तर पहुंचे वैभव गहलोत, फेमा मामले में होगी पूछताछ
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजधानी दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय ईडी कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें फेमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फेमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने पहले उनको शुक्रवार को तलब किया था, लेकिन फिर पेशी का समय बढ़ा कर 30 अक्टूबर कर दिया।
जांच एजेंसी ने वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी की टीम ने ट्राइटन होटल्स नामक मुंबई स्थित फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान फेमा के तहत जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली सहित कई जगहों पर 29 से 31 अगस्त तक तलाशी ली गई। रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक रतन कांत शर्मा हैं, जो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।