यूएस-वेनेजुएला टेंशन से सोना और चांदी की और बढ़ सकती हैं कीमतें

WhatsApp Channel Join Now
यूएस-वेनेजुएला टेंशन से सोना और चांदी की और बढ़ सकती हैं कीमतें


यूएस-वेनेजुएला टेंशन से सोना और चांदी की और बढ़ सकती हैं कीमतें


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही ग्लोबल मार्केट से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक कारोबारी उठा-पटक की आशंका को लेकर हलचल की स्थिति बन गई है। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले के बाद माना जा रहा है कि सोना और चांदी जैसी महंगी धातुओं के अलावा कच्चे तेल तथा अन्य कमोडिटीज में तेजी का रुख बन सकता है।

आपको बता दें कि सोना और चांदी इन दोनों ही चमकीली धातुओं में पिछले सप्ताह के दौरान गिरावट का रुख बना था, लेकिन अमेरिकी हमले के बाद हालात में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना बन गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में निवेशक मुनाफा वसूली छोड़ कर एक बार फिर सेफ इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के रूप में इन दोनों चमकीली धातुओं में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं, जिससे इनकी कीमत में एक बार फिर तेजी का दौर शुरू हो सकता है।

टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के कारण क्षेत्र में अनिश्चितता बढ़ेगी, जिसका सीधा असर सोना, चांदी, प्लैटिनम और कच्चा तेल जैसे सेफ हेवेन असेट्स पर पड़ सकता है। यानी सोना, चांदी, कच्चा तेल और अन्य कमोडिटीज में शुरुआती तेजी का रुख बनता हुआ नजर आ सकता है।

तारकेश्वर नाथ वैष्णव की मानें तो कॉमेक्स (सीओएमईएक्स) पर सोना पिछले सत्र में 4,345.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था। अब बदली हुई परिस्थितियों में सोमवार के सत्र में सोना उछल कर 4,380 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच सकता है। इसी तरह चांदी भी कॉमेक्स पर एक बार फिर 80 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब पहुंच सकती है। कॉमेक्स की तरह ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोना उछल कर 1,40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक उछल सकता है। वहीं चांदी के भाव में भी 2,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की उछाल आ सकती है।

जानकारों का कहना है कि अगर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव और बढ़ा, तो चांदी की सप्लाई पर सबसे अधिक असर पड़ सकता है। अमेरिका और वेनेजुएला के तनाव के कारण चांदी के सप्लाई रूट वाले समुद्री रास्ते भी प्रभावित हो सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े चांदी निर्यातक देशों में शामिल पेरू और चाड जिस समुद्री रास्ते के जरिए सोने की सप्लाई करते हैं, वो रास्ता अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी तनाव के कारण बंद हो सकता है। ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर चांदी की सप्लाई में कमी आ सकती है, जिसके कारण चांदी की कीमत में जोरदार तेजी आने की संभावना बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story