अहमदाबाद में शुरू हुई अर्बन-20 सिटी शेरपा बैठक, शहरों के बीच एकजुटता बढ़ाने पर होगी चर्चा

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद में अर्बन-20 सिटी शेरपा की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को शुरू हुई। इस बैठक का उद्देश्य शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना है, ताकि जी-20 के समग्र उद्देश्यों के साथ तालमेल को बैठाया जा सके। भारत की अध्यक्षता के तहत गुजरात में जी-20 का यह तीसरा कार्यक्रम है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और अहमदाबाद नगर निगम ने इस बैठक का आयोजन किया है। अर्बन-20 सिटी शेरपा की 10 फरवरी तक चलने वाली इस बैठक में ‘यू20’ के लिए पहचाने गए शहरों के शेरपा हिस्सा लेंगे। बैठक समाप्त होने पर एक मसौदा विज्ञप्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसे इस साल जुलाई में महापौर शिखर सम्मेलन के दौरान जारी करने की संभावना है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने शहरों के सतत विकास पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय बैठक में 30 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शहरों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई है। दरअसल, भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत यूनेस्को विश्व विरासत शहर अहमदाबाद में यू20 दौर की मेजबानी कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अर्बन-20 (यू20) जी-20 के कार्य समूहों में से एक है। यह जी-20 देशों के शहरों के लिए जलवायु परिवर्तन, सामाजिक समावेश, निरंतर गतिशीलता, किफायती आवास और शहरी बुनियादी ढांचे के वित्त पोषण सहित शहरी विकास के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की सुविधा के लिए एक मंच मुहैया कराता है। साथ ही सामूहिक समाधानों का प्रस्ताव करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story