नेपाल में यूपीआई मर्चेंट लेन-देन का आंकड़ा एक लाख के पहुंचा पार
नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। ऑनलाइन लेन-देन की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नेपाल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए लेन-देन का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। एनपीसीआई ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसकी अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने नेपाल में एक लाख (1,00,000) क्रॉस-बॉर्डर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर्सन-टू-मर्चेंट (पी2एम) लेन-देन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मील का पत्थर दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को सरल बनाने और व्यापार और वाणिज्य के लिए नए रास्ते खोलने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम नेपाल में सीमा पार व्यक्ति-से-मर्चेंट भुगतान के लिए यूपीआई को व्यापक रूप से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फोनपे के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। एनआईपीएल ने मार्च 2024 में सीमा पार पी2एम यूपीआई स्वीकृति शुरू करने के लिए नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनपे के साथ समझौता किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।