यूनियन बैंक के एमडी ने वित्त मंत्री को सौंपा 2054.39 करोड़ रुपये का लाभांश चेक
नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2054.39 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा है।
सीतारमण ने आज यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकार (सीईओ) ए. मणिमेखलाई से बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2054.39 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। इस अवसर पर बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।