उदय ए. काओले ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी का कार्यभार संभाला

उदय ए. काओले ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी का कार्यभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
उदय ए. काओले ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी का कार्यभार संभाला


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। उदय ए. काओले ने कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे।

एमसीएल ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि उदय ए. काओले ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले काओले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनात थे। एमसीएल के मुताबिक काओले को कोयला खनन क्षेत्र में 36 साल का तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव है।

पीईएसबी चयन पैनल काओले को 12 उम्मीदवारों की सूची में से एमसीएल के सीएमडी पद के लिए चुना था। उदय ए. काओले कोल इंडिया में 1987 में जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) के तौर पर शामिल हुए थे। वह वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story