बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर वीरों को दी श्रद्धांजलि
बेगूसराय, 14 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी फायर स्टेशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने अर्धनत ध्वज फहराते हुए 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे विक्टोरिया डॉक में कपास एवं विस्फोटक से भरी फोर्ट स्ट्रिकिन जहाज में लगी विनाशकारी आग का सामना करने वाले 66 वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आर.के. झा ने रिफाइनरी की परिसंपत्तियों तथा मानव संसाधन को सुरक्षित रखने के लिए सभी हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा सुरक्षा प्रक्रियाओं के सख्त अनुपालन की अपील की। उन्होने कहा कि हम अति ज्वलंतशील पदार्थों को प्रोसेस और उत्पादित करते है। इसलिए सुरक्षा के प्रति अति सजग और सतर्क रहना है। सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना है। विचार से वास्तविकता तक के मंत्र को दोहराएं और अपने शून्य आग तथ शून्य दुर्घटना लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहें।
उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन के लिए एक्टिव और पैसिव फायर प्रोटेक्सन सिस्टम उपलब्ध हैं। पैसिव फायर प्रोटेक्सन अग्निकांड के द्वारा जनित प्रभावों को सीमित ही नहीं कम भी करता है। हम हमारे सुरक्षित भविष्य के निर्माण में एकजुट होकर सम्मिलित हो और शपथ लें कि हम सभी कार्यों का निष्पादन सुरक्षित तरीके से करेंगे और अपने साथियों को सुरक्षित कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष तथा निदेशक (रिफाइनरीज) का संदेश सबको पढ़ कर सुनाया। इसके बाद अग्नि सुरक्षा पर एक विशेष सुरक्षा दर्पण बुलेटिन का विमोचन किया गया। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश, आईओओए के सचिव विनोद कुमार, आईओओए के सीईसी पीयूष कुमार राय, बीटीएमयू के डीजीएस रजनीश रंजन एवं अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार) अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय है ''राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्निशमन सुरक्षा में जागरूकता है।'' इस सप्ताह के दौरान हितधारकों के इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बॉम्बे विक्टोरिया डॉक में शहीद हुए सभी वीर अग्निशमन कर्मियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।