सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का आज आखिरी दिन, मार्केट रेट से सस्ते में सोना खरीदने का मौका
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। साल 2023 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का आज आखिरी दिन है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ये स्कीम 18 दिसंबर को शुरू की गई थी। इसके तहत एक ग्राम सोने की कीमत 6,199 रुपये तय की गई है, जबकि सर्राफा बाजार में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत फिलहाल 6,300 रुपये प्रति ग्राम के आसपास बनी हुई है। इसलिए मार्केट रेट से कम रेट पर सोना खरीदने का इस साल का ये आखिरी मौका है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत बैंकों के साथ ही क्लीयरिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) और स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है। इसके साथ ही बीएसई और एनएसई के जरिए भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की सुविधा दी गई है।
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत निवेश किए गए पैसे की सिक्योरिटी की गारंटी भारत सरकार देती है। इसका संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किया जाता है। इस स्कीम के तहत कम से कम एक ग्राम सोना खरीदा जा सकता है, वहीं इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना खरीदने की छूट दी गई है। इस स्कीम के तहत हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) और ट्रस्ट अधिकतम 20 किलो सोना में निवेश कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड 8 साल तय की गई है। हालांकि, 5 साल पूरा होने के बाद भी निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी इसकी खरीद बिक्री की जा सकती है। इस योजना के तहत निवेशकों को 2.50 प्रतिशत का ब्याज भी दिया जाता है, जो सीधे उनके खाते में जाता है। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसी साल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहले स्कीम की मैच्योरिटी हुई है, जिसमें निवेशकों को करीब ढाई गुना से अधिक का मुनाफा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।