टाइटन समूह मुंबई में खोलेगी प्रयोगशाला में बने हीरे का पहला स्‍टोर

WhatsApp Channel Join Now
टाइटन समूह मुंबई में खोलेगी प्रयोगशाला में बने हीरे का पहला स्‍टोर


मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स)। देश की अग्रणी आभूषण निर्माता एवं लाइफस्‍टाइल उत्‍पादन बनाने वाली कंपनी टाइटन ने प्रयोगशाला में बने हीरे के कारोबार में प्रवेश करने के साथ मुंबई में अपना पहला स्‍टोर खोलने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वह ‘बीऑन– फ्रॉम द हाउस ऑफ टाइटन’ ब्रांड नाम से 29 दिसंबर को मुंबई में अपना एक स्टोर खोलेगी। इसका मकसद घड़ियों, साड़ियों, इत्र और हैंडबैग से आगे जीवन शैली श्रेणियों में महिलाओं की आभूषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है।”

देश की अग्रणी आभूषण निर्माता टाइटन ने कहा कि ‘बीऑन’ ब्रांड प्रयोगशाला में बने हीरे के आभूषणों की एक चयनित श्रृंखला पेश करेगा। इस उभरती श्रेणी में शुरुआत करते हुए निकट भविष्य में टाटा समूह द्वारा संचालित मुंबई और दिल्ली में दो और स्टोर को जोड़ने की योजना है। कंपनी ने कहा कि पिछले दो से तीन वर्षों में भारत में प्रयोगशाला में बने हीरे का बाजार तेजी से बढ़ा है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story