तीन दिन का नेक्सनोज 29 सितम्बर से उदयपुर में
उदयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। नेक्सनोज़ यानी निर्माण एक्सपो एंड नॉलेज सेशन अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस वर्ष पांचवां शो 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2023 तक उदयपुर में शोभागपुरा खाराकुआं 100 फीट रोड पर शुभ केसर गार्डन में होगा।
आर्किटेक्ट राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इस एग्जिबिशन शो में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित जितने भी ब्रांड्स है और उनके प्रोडक्ट हैं वह डिस्प्ले किए जाते हैं। कई स्थानीय फर्म जो उदयपुर के साथ ही अन्य जगहों पर अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रही है वह भी इसमें शामिल होगी। नेक्सनोज़ एक आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग या फिर कहें बिल्डिंग इंजीनियरिंग विषय के आधार पर अपने कार्यक्रम को आयोजित करता है। इसमें प्रोडक्ट के साथ-साथ इनसे संबंधित जो भी प्रोफेशनल्स इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनके लिए भी एक बहुत ही अच्छा मंच है। निर्माण एक्सपो के अलावा जो इसमें नॉलेज सेशन आयोजित होता है उसमें आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर और इंजीनियर इसमें शामिल होते हैं। उदयपुर से करीब 200 प्रोफेशनल्स इसमें शामिल होते हैं और प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रमुख कुछ शहरों से बहुत ही अनुभवी आर्किटेक्ट्स इंटीरियर डिजाइनर्स और इंजीनियर इसमें भाग लेने आ रहे हैं। राजस्थान के अलावा बात करें तो इसमें चंडीगढ़, दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलूरु, विशाखापट्टनम आदि शहरों से करीब 30 पेशेवर आ रहे हैं। राजस्थान से जयपुर, जोधपुर और कोटा से भी 60 से भी अधिक विख्यात प्रोफेशनल्स इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।
इंजीनियर निर्मल हरपावत ने बताया कि उदयपुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और रियासतकालीन स्थापत्य के लिए सुप्रसिद्ध है, इसलिए नेक्सनोज का उदयपुर में आयोजन इसके महत्व को और भी बढ़ाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।