मुंबईः आरबीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबईः आरबीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
WhatsApp Channel Join Now
मुंबईः आरबीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी


मुंबई/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कार्यालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग की गई है।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को इस ई-मेल के सामने आने के बाद एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आरबीआई दफ्तर के अलावा एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 जगहों को बम धमाके के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इन सभी जगहों पर पुलिस ने तलाशी ली लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story