द बॉडी शॉप इंडिया ने मोर लव फॉर लेस नाम से शुरू किया नया अभियान

WhatsApp Channel Join Now
द बॉडी शॉप इंडिया ने मोर लव फॉर लेस नाम से शुरू किया नया अभियान


द बॉडी शॉप इंडिया ने मोर लव फॉर लेस नाम से शुरू किया नया अभियान


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए द बॉडी शॉप इंडिया ने मोर लव फॉर लेस नाम से एक नया अभियान शुरू किया है। इससे इसके उत्पाद की कीमतें कम होंगी औऱ उभोक्ताओं को ज्यादा लाभ मिलेगा।

क्वेस्ट रिटेल के ग्रुप सीईओ राहुल शंकर ने कहा कि इस अभियान से हर आयु वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। भरोसेमंद उत्पाद और विश्वसनीय फॉर्मूलेशन अब बेहतर कीमतों पर उपलब्ध कराकर द बॉडी शॉप अपने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि

इस रणनीतिक बदलाव के साथ, द बॉडी शॉप ने उन उत्पादों को और सुलभ बना दिया है, जिन्हें उपभोक्ता पहले से पसंद करते हैं और जिन पर उन्हें भरोसा है।

एक विज्ञप्ति जारी कर राहुल शंकर ने कहा कि यह दूरदर्शी रणनीति हमारे मूल्यों पर आधारित है और ग्राहकों की वास्तविक जरूरतों से प्रेरित है। बीते दो दशकों से भारतीय ग्राहकों ने हमारे मूल्यों और सिद्धांतों के लिए हमें पसंद किया है।

उन्होंने कहा कि द बॉडी शॉप इंडिया ने अपने 12 सबसे लोकप्रिय उत्पादों की कीमतें कम करने की रणनीति शुरू की है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इस ब्रांड से जोड़ना और उन्हें इसकी दुनिया से परिचित कराना है। यह रणनीति भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद को समझने और ब्यूटी बाजार में प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story