टीसीएस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 5 फीसदी बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये

WhatsApp Channel Join Now
टीसीएस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 5 फीसदी बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये


मुंबई/नई दिल्‍ली, 10 अक्‍टूबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्‍त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99 फीसदी बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

टाटा समूह की कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 11,909 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में टीसीएस को 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में टीसीएस का मुनाफा 12,040 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने वित्तीय नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 7.06 फीसदी बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये रहा था। टीसीएस ने अप्रैल-जून तिमाही में 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। इसके अलावा कंपनी का कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर टीसीएस का शेयर 23.90 अंक यानी 0.56 फीसदी गिरकर 4,228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story