एयर इंडिया के लिए नए सीईओ की तलाश में टाटा समूह, हटेंगे कैंपबेल विल्सन

WhatsApp Channel Join Now
एयर इंडिया के लिए नए सीईओ की तलाश में टाटा समूह, हटेंगे कैंपबेल विल्सन


नई दिल्‍ली, 06 जनवरी (हि.स)। टाटा समूह ने विमानन कंपनी एयर इंडिया की अगुवाई करने के लिए मौजूदा प्रमुख कैंपबेल विल्सन की जगह नए मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की तलाश शुरू की दी है। विल्सन का कार्यकाल 2027 में खत्म होने वाला है, लेकिन उससे पहले भी कैंपबेल विल्सन को हटाया जा सकता है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल जून में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद एयरलाइन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे टाटा समूह अब नए हाथों में एयर इंडिया कमान सौंपना चाहता है। इस बीच समूह अपनी अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए भी एक नए प्रबंध निदेशक (एमडी) की नियुक्ति पर विचार कर रहा है। इस पद पर कार्यरत आलोक सिंह का कार्यकाल 2027 में पूरा होने वाला है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद आए उतार-चढ़ाव और विमानन कंपनी के निजीकरण के बावजूद एयरलाइन की कमजोर वित्तीय स्थिति इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है। टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन इस पद के लिए कई अनुभवी एयरलाइन अधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं।

इस बीच एयर इंडिया बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना की अंतिम रिपोर्ट जून के आसपास आने की उम्मीद है। विल्सन सोमवार को एक निर्धारित बैठक में शामिल होने के लिए टाटा हाउस में मौजूद थे। विल्सन को जुलाई 2022 में एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया था। टाटा समूह ने जनवरी 2022 में सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story