शेयर बाजार 20 मई को रहेगा बंद, लोकसभा चुनाव के चलते ट्रेडिंग हॉलिडे

शेयर बाजार 20 मई को रहेगा बंद, लोकसभा चुनाव के चलते ट्रेडिंग हॉलिडे
WhatsApp Channel Join Now
शेयर बाजार 20 मई को रहेगा बंद, लोकसभा चुनाव के चलते ट्रेडिंग हॉलिडे


शेयर बाजार 20 मई को रहेगा बंद, लोकसभा चुनाव के चलते ट्रेडिंग हॉलिडे


नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई (सोमवार) को मुंबई में मतदान के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। अब शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार होगा। शेयर बाजार में रविवार एवं सोमवार को अवकाश रहेगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने विगत 8 अप्रैल को मुंबई में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले वोटिंग के चलते शेयर बाजार की छुट्टी का ऐलान किया था। एनएसई ने जारी सर्कुलर में कहा था कि मुंबई में संसदीय चुनावों के कारण ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा।

एनएसई ने कहा कि मुंबई में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग वाले दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के सेक्शन 25 के तहत चुनावों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

Share this story