(साप्ताहिक समीक्षा) पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार साप्ताहिक आधार पर सपाट स्तर पर बंद हुआ। 16 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स पूरे सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद 5.89 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 83,750.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 11.05 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,694.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
माना जा रहा है कि कुल चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव होने, ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता का माहौल बनने, जियो पॉलिटिकल टेंशन, मिले-जुले ग्लोबल ट्रेंड और एफआईआई आउटफ्लो के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार कभी भी खुलकर कारोबार नहीं कर पाया। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बाजार ने जोरदार तेजी भी हासिल की और जबरदस्त कमजोरी का भी शिकार हुआ लेकिन हर बार कंप्रिहेंसिव सेटलमेंट की वजह से कभी भी बाजार जोरदार तेजी या जबरदस्त गिरावट के साथ बंद नहीं हुआ। किसी दिन बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, तो अगले ही दिन बाजार ने मामूली गिरावट के साथ बंद होकर पिछले दिन की तेजी का निपटारा कर दिया।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। पिछले सप्ताह के कारोबार में बिलियन ब्रेंस गैरेज वेंचर्स, वेदांता, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान जिंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, डिवीज लेबोरेट्रीज, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, पॉलीकैब इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, एबीबी इंडिया और सीमेंस के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
इसके विपरीत बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल भारती हेक्साकॉम, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, जीई वेरनोवा, हिताची एनर्जी इंडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और टीडी इंडिया के शेयर साप्ताहिक आधार पर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पंजाब एंड सिंद बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, डालमिया भारत, जिंदल स्टेनलेस और ऑयल इंडिया के शेयर साप्ताहिक आधार पर बढ़त के साथ बंद होकर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल जेटीएल इंडस्ट्रीज, एंजेल वन, बाजार स्टाइल रिटेल, वार्ड विजार्ड इन्नोवेशंस एंड मोबिलिटी, एंटेलोपस सेलन एनर्जी, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन इंडिया, 3बी ब्लैकबिओ डीएक्स, नियोजेन केमिकल्स, आईएफसीआई और एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के शेयर साप्ताहिक आधार पर 15 से लेकर 62 प्रतिशत तक की मजबूती हासिल करने में सफल रहे। दूसरी ओर, जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन, यूनिवर्सल केबल्स, ग्लोबस स्पिरिट्स, जिंदल पॉली फिल्म्स, जीटीपीएल हैथवे, तेजस नेटवर्क्स, नेक्टर लाइफसाइंसेज, लोटस चॉकलेट कंपनी, इन्फो बीन्स टेक्नोलॉजीज, यूनाइटेड फूड ब्रांड्स, कोहैंस लाइफसाइंसेज और ईगार्शी मोटर्स के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से लेकर 18 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो निफ्टी के रियल्टी, हेल्थकेयर, फार्मास्यूटिकल और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर साप्ताहिक आधार पर दो प्रतिशत की कमजोरी का शिकार हो गए। इसी तरह ऑटोमोबाइल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.75 प्रतिशत और मीडिया इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी के पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 4.50 प्रतिशत उछल गए। इसी तरह निफ्टी के आईटी इंडेक्स में पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 2.80 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के कारोबार की बात करें तो चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह के दौरान एफआईआई ने कुल 14,265.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच दी। इस तरह जनवरी के महीने में विदेशी निवेशक अभी तक 22,530 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले सप्ताह के चार कारोबारी दिनों के दौरान 16,173.69 करोड़ रुपये की खरीदारी करके स्टॉक मार्केट को बड़ी गिरावट से बचा लिया। इस सप्ताह की खरीदारी को मिला कर डीआईआई जनवरी में अभी तक कुल 34,076 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीद चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

