शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, रिकवरी के मोड में सेंसेक्स और निफ्टी

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, रिकवरी के मोड में सेंसेक्स और निफ्टी
WhatsApp Channel Join Now
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, रिकवरी के मोड में सेंसेक्स और निफ्टी


नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच लगातार खींचतान की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी ऊपर नीचे हो रही है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, हिंदुस्तान युनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रिटानिया और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.73 प्रतिशत से लेकर 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 1.55 प्रतिशत से लेकर 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,125 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 955 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,170 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 212.21 अंक की मजबूती के साथ 74,165.52 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 73,860.33 अंक तक पहुंचा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने वापस हरे निशान में रिकवरी कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 141.89 अंक की तेजी के साथ 74,095.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.55 अंक उछल कर 22,576.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 22,483.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इसने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 30.90 में अंक की मजबूती के साथ 22,559.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 52.63 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,953.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, निफ्टी ने 27.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत उछल कर 22,529.05 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story