घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज अभी तक दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद बाजार पर मंदड़ियों ने चौतरफा दबाव बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत और निफ्टी 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.28 प्रतिशत से लेकर 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, टीसीएस, सिप्ला, नेस्ले और विप्रो के शेयर 3.42 प्रतिशत से लेकर 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,097 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 895 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,202 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 285.48 अंक की गिरावट के साथ 72,462.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद पहले आधे घंटे तक मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा। लेकिन इसके बाद बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 533.26 अंक टूटकर 72,215.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 109.25 अंक टूट कर 21,946.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही। लेकिन 10 बजे के थोड़ी देर पहले मंदड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 182.15 अंक की कमजोरी के साथ 21,873.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 104.99 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,748.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 32.35 अंक यानी 0.15 प्रतिशत उछल कर 22,055.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।