शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज की कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने काफी हद तक रिकवरी भी की। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने गोता लगा दिया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल और टाटा स्टील के शेयर 3.04 प्रतिशत से लेकर 1.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर 1.89 प्रतिशत से लेकर 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,213 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 943 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,270 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 162.98 अंक की गिरावट के साथ 73,842.96 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर 73,987.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 198.19 अंक की कमजोरी के साथ 73,807.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 97.45 अंक टूट कर 22,404.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर कुछ देर के लिए ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 22,509.05 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 34.80 अंक की गिरावट के साथ 22,467.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शनिवार को सेंसेक्स 88.91 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,005.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 35.90 अंक यानी 0.16 प्रतिशत उछल कर 22,502 अंक के स्तर पर शनिवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।