शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
WhatsApp Channel Join Now
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के


शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के


नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। होली के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट करने की कोशिश की। लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 2.08 प्रतिशत से लेकर 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, डिवीज लेबोरेट्रीज, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.03 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,099 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 735 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,364 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 434.97 अंक की कमजोरी के साथ 72,396.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होता नजर आया। लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवालों ने बाजार में अपना दबाव बढ़ा दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 312.56 अंक की गिरावट के साथ 72,519.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 148.85 अंक टूट कर 21,947.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,073.20 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 80.35 अंक की कमजोरी के साथ 22,016.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 91.64 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 72,740.30 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 318.80 अंक यानी 1.44 प्रतिशत गिर कर 21,777.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 190.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,831.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 84.80 अंक यानी 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर 22,096.75 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story