उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली बढ़त

WhatsApp Channel Join Now
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली बढ़त


उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मामूली बढ़त


नई दिल्ली, 1 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। शेयर बाजार में आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से कारोबार में तेजी आई नजर आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इसकी चाल धीमी पड़ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया के शेयर 4.23 प्रतिशत से लेकर 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, डिवीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एनटीपीसी और सन फार्मास्यूटिकल के शेयर 1.31 प्रतिशत से लेकर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में एनएसई में कुल 1,936 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,218 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 718 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बने हुए थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 24.10 अंक की मामूली तेजी के साथ 64,855.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक ने 65,053.17 अंक तक की छलांग लगाई। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये लाल निशान में गिर कर 64,818.37 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 112.40 अंक की मजबूती के साथ 64,943.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 4.35 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 19,258.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक ने भी खरीदारी के सपोर्ट से 75 अंक से अधिक की तेजी दर्ज करते हुए 19,334.10 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक भी लुढ़क कर 19,255.70 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 53.50 अंक की तेजी के साथ 19,307.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में आज घरेलू शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 16.36 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,847.77 अंक के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,260 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 255.84 अंक यानी 0.39 प्रतिशत कमजोर होकर 64,831.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 93.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,253.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story