लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहा शेयर बाजार, अब मंगलवार को होगा कारोबार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहा शेयर बाजार, अब मंगलवार को होगा कारोबार
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहा शेयर बाजार, अब मंगलवार को होगा कारोबार


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहा शेयर बाजार, अब मंगलवार को होगा कारोबार


नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार को मतदान के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश होने से शेयर, मुद्रा और जिंस बाजार बंद रहा। शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार होगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मार्किट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद रहा, जिसकी वजह से कोई ट्रेडिंग नहीं हुई। लोकसभा चुनाव के चलते इक्विटी के अलावा एसएलबी और डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहा। हालांकि, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) शाम के सत्र में (पांच बजे से रात 11.30 बजे) तक खुलेगा।

बीएसई और एनएसई के मुताबिक शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार सामान्य समय के मुताबिक होगा। शेयर बाजार में अगला ट्रेडिंग हॉलिडे 17 जून बकरीद के दिन है। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की वजह से शेयर बाजार खुला था। इस कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी रही। सेंसेक्स 88 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 74,005 अंक पर और निफ्टी 35 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 22,502 अंक पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story