लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी
WhatsApp Channel Join Now
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी


- चौतरफा खरीदारी से निवेशकों ने की 3 लाख करोड़ से अधिक की कमाई

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई का ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर हुई। दिन के कारोबार में शेयर बाजार ऊंचाई के नए शिखर तक पहुंचने में सफल हुआ। अंत में शेयर बाजार ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बना कर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स जहां 69 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा, वहीं निफ्टी भी 20,900 अंक के स्तर के काफी करीब पहुंच गया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत और निफ्टी 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह मेटल और एनर्जी इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर रियल्टी, आईटी, फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर पावर इंडेक्स 6 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने 1 प्रतिशत की छलांग लगाई। दूसरी ओर रियल्टी और आईटी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉर्डर मार्केट में भी आज तेजी बनी रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स से 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 346.51 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 343.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज के कारोबार में बीएसई में 3,875 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,786 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,970 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 119 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,129 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 970 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,159 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 303.41 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 69,168.53 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से 11 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 516.19 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 69,381.31 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 425 अंक लुढ़क कर 68,954.88 अंक तक पहुंच गया। दिन के दूसरे सत्र में खरीदार लगातार बाजार पर हावी बने रहे। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 431.02 अंक की तेजी के साथ क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 69,296.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 122.10 अंक की तेजी के साथ 20,808.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले सत्र में ही ये सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से 177.25 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च शिखर 20,864.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 150 अंक लुढ़क कर 20,711.15 अंक तक गिर गया। लेकिन दिन के दूसरे सत्र में बाजार पर लगातार तेजड़ियों का जोर बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल भी लगातार तेज होती गई। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी ने क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 168.30 अंक की मजबूती के साथ 20,855.10 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइज 16.91 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 15.30 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 4.42 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.88 प्रतिशत और बीपीसीएल 2.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एलटी माइंडट्री 1.61 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.52 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.50 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.50 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story