हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 62 अंक उछला

WhatsApp Channel Join Now
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 62 अंक उछला


नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 61.65 अंक उछलकर 62,001.85 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10.90 अंक की बढ़त के साथ 18,326 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में बढ़त और सिर्फ 5 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी पर ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 178.87 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 61,940.20 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 49.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,315.10 पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story