गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 अंक लुढ़का
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 120.16 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65,674.56 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.30 अंक यानी 0.098 फीसदी लुढ़ककर 19,712.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का रुख है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले आज सेंसेक्स सात अंक की गिरावट के साथ 65,787 के स्तर पर खुला। निफ्टी 19,731 के स्तर पर खुला।
उल्लेखनीय है कि इससे पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 33 अंकों की गिरावट के साथ 19,731 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।