हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 625 अंक की उछाल

हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 625 अंक की उछाल
WhatsApp Channel Join Now


हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 625 अंक की उछाल


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 625.31 अंक यानी 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 71,812.17 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 205.35 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 21,667.60 पर कारोबार कर रहा है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250.08 अंक उछलकर 71,933.31 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 75.80 अंक की बढ़कर 21,698.20 अंक पर खुला। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिख रही है।

आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन 20 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा गया कि आज पूरे दिन सुबह 9 बजे से लेकर 3:30 बजे तक शेयर बाजार में कारोबार होगा। दरअसल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी, सोमवार को शेयर बाजार में छुट्टी की वजह से आज कारोबार होगा। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 496 अंक की तेजी के साथ 71,683 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 160 अंक की तेजी के साथ 21,622 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story