शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड
- निचले स्तर से सेंसेक्स ने 1,341 अंक और निफ्टी ने 416 अंक की लगाई छलांग
नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ तेजी का गवाह बना। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के साथ ही ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। दिन के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से 1,341 अंक से अधिक और निफ्टी निचले स्तर से 415 अंक से अधिक उछलने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.61 प्रतिशत और निफ्टी 1.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल और मेटल इंडेक्स के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.05 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार करते रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 420.09 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 415.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,822 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,010 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 113 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,247 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,043 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,204 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 32.47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 74,253.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 62.71 अंक की कमजोरी के साथ 74,158.35 अंक तक गिर गया, लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से तेजडियों का कब्जा हो गया। इसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आई गई। आज दिनभर खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 1,341.56 अंक उछल कर 1,278.85 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 75,499.91 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक फिसल कर 1,196.98 अंक की बढ़त के साथ 75,418.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 16.30 अंक की तेजी के साथ 22,614.10 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी 20.35 अंक की कमजोरी के साथ 22,577.45 अंक के स्तर तक गिर गया लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी होने लगी। इसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 416.15 अंक उछल कर 395.80 अंक की बढ़त के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,993.60 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 369.85 अंक की मजबूती के साथ 22,967.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइज 7.84 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 4.73 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.22 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 3.60 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.80 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 2.87 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.13 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.88 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।