नई ऊंचाई पर पहु्ंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 हजार के पार

नई ऊंचाई पर पहु्ंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 हजार के पार
WhatsApp Channel Join Now
नई ऊंचाई पर पहु्ंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 हजार के पार


- बाजार में तेजी के बावजूद निवेशकों को 1.59 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 6 मार्च (हि.स.)। कुछ चुनिंदा शेयरों में हुई खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंचने में सफल रहा। सेंसेक्स आज पहली बार 74 हजार अंक के स्तर को पार करके बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़े पैमाने पर हुई बिकवाली के कारण निवेशकों को तगड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, यूटिलिटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.91 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में हुई चौतरफा बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 391.37 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 392.96 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,940 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 900 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,960 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 80 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,209 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 419 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,790 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसक्स आज 89.43 अंक की कमजोरी के साथ 73,587.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद दिन के पहले सत्र में लगातार खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 355.65 अंक टूट कर 73,321.48 अंक तक लुढ़क गया। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से 829.79 अंक उछल कर 474.14 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 74,151.27 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 408.86 अंक की बढ़त के साथ 74,085.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 28.80 अंक की गिरावट के साथ 22,327.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 131.95 अंक की कमजोरी के साथ 22,224.35 अंक तक गिर गया। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक निचले स्तर से 272.85 अंक की छलांग लगा कर 140.90 अंक की बढ़त के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,497.20 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 117.75 अंक की तेजी के साथ 22,474.05 अंक के स्तर पर बद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.04 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.57 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.20 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.12 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अडाणी एंटरप्राइज 2.30 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.01 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.76 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.23 प्रतिशत और बीपीसीएल 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story