मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 14 अंक चढ़ा

WhatsApp Channel Join Now
मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 14 अंक चढ़ा


मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 14 अंक चढ़ा


नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13.54 अंक यानी 0.023 फीसदी की बढ़त के साथ 59,846.51 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 17,624.05 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 276.14 अंक तक ऊपर गया था। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 5 फीसदी मुनाफे में रहा। इसके साथ ही विप्रो, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी रही।

बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। कारोबार के अंत में अडाणी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2.45 फीसदी की तेजी रही। अडाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की उछाल के साथ 59,832.97 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 42.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 17,599.15 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार के अवकाश की वजह से लगातार तीन दिन बंद था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story