हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 44 अंक उछला
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच उतार-चढ़ाव कारोबार के बावजूद गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 44.42 अंक यानी 0.072 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 20 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के आखिरी सत्र में बाजार दिन के ऊपरी स्तर 61,682 से फिसलकर 61,319.51 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट रही। लंबे समय के बाद अडाणी समूह के 10 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब एक फीसदी की तेजी रही।
सेंसक्स के प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 5.58 फीसदी के लाभ में रहा। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर भी मुनाफे में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस मुख्य रूप से शामिल हैं।
कारोबार के अंत में निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी रही। इसमें ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और कोल इंडिया के मुख्य रूप से शामिल हैं। वहीं, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान युनिलीवर और टाटा मोटर्स समेत 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,275.09 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी उछलकर 18,015.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।