उतार चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा शेयर बाजार

उतार चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा शेयर बाजार
WhatsApp Channel Join Now
उतार चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा शेयर बाजार


- निवेशकों को एक दिन में 30 हजार करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। लगातार उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद दिन के पहले सत्र में मंदड़ियों ने अपना दबाव बनाए रखा। वहीं दिन के दूसरे सत्र में शेयर बाजार खरीदारी के सपोर्ट से रिकवरी करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान पावर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। दूसरी ओर कमोडिटी, मेटल, आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई मामूली तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 374.22 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 373.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 30 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,903 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,606 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,187 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 110 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,242 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 960 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,282 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 24.81 अंक की मामूली तेजी के साथ 72,036.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में मंदड़ियों ने दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 11 बजे के थोड़ी देर पहले 337.63 अंक टूट कर 71,674.42 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया। इसकी वजह से ये सूचकांक निचले स्तर से 700 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 390.62 अंक की मजबूती के साथ 72,402.67 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में एक बार फिर गिरावट आई। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक टूट कर 89.64 अंक की बढ़त के साथ 72,101.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 26.45 अंक की मजबूती के साथ 21,843.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक दोपहर 11 बजे तक 107.25 अंक का गोता लगा कर 21,710.20 अंक तक गिर गया लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर दिखाया। इसके कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले ही निफ्टी निचले स्तर से 220 अंक से अधिक उछल कर 113.45 अंक की मजबूती के साथ 21,930.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 90 अंक टूट कर 21.65 अंक की बढ़त के साथ 21,839.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 4.22 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.97 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.18 प्रतिशत, नेस्ले 2.17 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा स्टील 2.08 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.94 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.81 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.53 प्रतिशत और सिप्ला 1.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story