बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर रहा सबसे अधिक दबाव

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर रहा सबसे अधिक दबाव
WhatsApp Channel Join Now
बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, आईटी और बैंकिंग सेक्टर पर रहा सबसे अधिक दबाव


- गिरावट के बावजूद निवेशकों ने कमाए 23 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को पूरे दिन दबाव में कारोबार करता रहा। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। दिन में कई बार खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार का सपोर्ट करने की कोशिश की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार लाल निशान में कारोबार करते रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। ऑयल एंड गैस, रियल्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का जोर नजर आया। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के बावजूद मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 382.52 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 382.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 23 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,090 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,422 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,538 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,230 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 707 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,523 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 434.97 अंक टूट कर 72,396.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक कुछ हद तक रिकवर करके 72,705.29 अंक के स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा गोता लगा दिया। पूरे दिन खरीदारों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से ये सूचकांक 468.91 अंक टूट कर 72,363.03 अंक तक गिरा। आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 100 अंक की रिकवरी करके 361.64 अंक की गिरावट के साथ 72,470.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 148.85 अंक की गिरावट के साथ 21,947.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक करीब 60 अंक की रिकवरी करके 22,073.20 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये दोबारा लुढ़क गया। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने के बाद निफ्टी 92.05 अंक की कमजोरी के साथ 22,004.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 2.21 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.99 प्रतिशत, ब्रिटानिया 1.98 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.76 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.07 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.94 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.86 प्रतिशत, विप्रो 1.49 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story